सिंचाई क्षेत्रफल में विस्तार करना और कृषि की तरक्की के लिए काम पर रहेगा पूरा जोर: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे

Ravindra Choubey Cabinet Minister for Agriculture of Chhattisgarh addressing to meeting in village Hiretara of Block Dhamda of Durg district on 19 October 2019


सिंचाई क्षेत्रफल में विस्तार करना और कृषि की तरक्की के लिए काम पर रहेगा पूरा जोर: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे
दुर्ग। सिंचाई क्षेत्रफल में विस्तार करना और कृषि की तरक्की के लिए काम पर पूरा जोर रहेगा। रविन्द्र चौबे, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछलीपालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 को दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड में ग्राम हीरेतरा में नवीन ग्राम पंचायत भवन एवं सांस्कृतिक मंच के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इस आशय के विचार व्यक्त किए।
कृषि मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार ने आपसे किया हर वादा निभाया। हमने 2,500 रुपये में धान खरीदी की। कर्ज माफी भी कर दी। इन दो बड़ी उपलब्धियों से छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे में रौनक आई है। इस बार भी 2,500 रुपये में धान खरीदी की जाएगी। हमारे लिए किसानों का संतोष सबसे अहम है।
श्री चौबे ने कहा कि हम सिंचाई की ऐसी योजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिससे सिंचित क्षेत्रफल का बड़े पैमाने पर विस्तार होगा। हम इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं। धमधा इलाके में कृषि की बेहतरी के लिए हम पूरा जोर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि शासन ने नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास की नई संभावनाएं खोली हैं। इससे सतत विकास का रास्ता खुलेगा। किसानों की आय दोगुनी होने का रास्ता खुलेगा। पशुधन का हम बेहतर उपयोग कर पाएंगे। गाँव को ध्यान में रखकर, गाँव की परंपरा को ध्यान रखकर और ग्रामीणों से फीडबैक लेकर योजनाएं तैयार की गई हैं, जिनसे सुखद ग्रामीण विकास की राह तैयार हो रही है।