सहकारिता से जुड़े एन.पी.ए. खाताधारी 9.42 लाख किसानों के फसल ऋण माफ हुये: अशोक सिंह

Ashok Singh, the administrator of Apex Bank Madhyapradesh in a meeting on 22 October 2019


जय किसान फसल ऋण माफी योजना
जिला सहकारी बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की प्रादेशिक बैठक संपन्न
भोपाल। सहकारिता से जुड़े एन.पी.ए. खाताधारी 9.42 लाख किसानों के फसल ऋण माफ हुए हैं। अशोक सिंह, प्रशासक, अपेक्स बैंक ने मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 को प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की अपैक्स बैंक में हुई बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ देने के लिए सहकारिता विभाग को शासन से 5,250 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। जल्दी ही शेष 2,000 करोड़ रुपये की अंश पूंजी भी प्राप्त हो जाएगी। इस योजना से अभी तक गैर-निष्पादन सम्पत्तियाँ (नॉन परफोॄमग असेट-एन.पी.ए.) खाताधारी 9.42 लाख किसानों के फसल ऋण माफ हुये हैं।
प्रमुख सचिव सहकारिता अजीत केसरी ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाने की मुख्य जिम्मेदारी जिला सहकारी बैंकों की है। वे इसका निर्वहन करें तथा ईमानदारी एवं तत्त्परता से किसानों के हित में कार्य करें। कठिनाई आने पर तुरंत अवगत कराएँ। राज्य स्तर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। 
आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ एम.के. अग्रवाल ने कहा कि सहकारी बैंकों को वित्तीय अनुशासनों जैसे अंकेक्षण, सतत् अंकेक्षण, सांविधिक अंकेक्षण, नाबार्ड निरीक्षण, समितियों के आयकर रिटर्न, जीएसटी रिटर्न, रीकंसीलिएशन आदि का समय सीमा में पालन सुनिश्चित करना चाहिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का यह मुख्य दायित्व है। प्रबंध संचालक प्रदीप नीखरा ने कहा कि सहकारी बैंकें व्यवसाय वृद्धि, अमानत संग्रहण, वसूली की प्रगति एवं अन्य योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करें।