होशंगाबाद, शनिवार, 5 अक्टूबर 2019। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि रबी सत्र 2019 में सिगल सुपर फॉस्फेट पाउडर एवं दानेदार उर्वरको की दरें प्राप्त हुई हैं। इसके अनुसार सिंगल सुपर फॉस्फेट पाउडर 301.88 रुपये प्रति 50 किलो एवं दानेदार 333.38 रुपये प्रति 50 किलो बोरी तथा बोरोनेट सिंगल सुपर फॉस्फेट पाउडर की दर 328.13 रुपये तथा दानेदार बोरोनेट सिंगल सुपर फॉस्फेट उर्वरक 359.63 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बोरी कृषकों को उपलब्ध कराया जायेगा।
उप संचालक श्री सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित होशंगाबाद, जिला विपणन अधिकारी एवं समस्त वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों से कहा कि कि वे जिले के समस्त उर्वरक विक्रेताओं सहकारी व निजी द्वारा उपरोक्त निर्धारित दरों पर उर्वरक का विक्रय कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने उर्वरक विक्रेताओं से कहा है कि वे कृषक को पक्का बिल दे, कटी-फटी बोरियों में उर्वरक का विक्रय न किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी। उप संचालक कृषि ने किसानों से भी अपील की है कि वे उर्वरक विक्रेताओं से पक्का बिल अनिवार्य रूप से लें। उर्वरक लेते समय यह सुनिश्चित करें कि बोरी कटी-फटी तो नहीं है और अपने सामने उसका वजन करवाए और यह सुनिश्चित करें की बोरी में पूरा 50 किलो उर्वरक है।
यदि ऐसा करने में उर्वरक विक्रेता सहयोग न करे तो अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में तत्काल शिकायत करें।
रबी सत्र 2019 के लिए सिंगल सुपर फॉस्फेट उर्वरकों की दरें निर्धारित