सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सांडवा के पशु मेले का किया निरीक्षण, सुनीं पशुपालक-किसानों की समस्याएं
जयपुर। राज्य सरकार पशुपालकों-किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं के जरिए उन्हें राहत पहुँचाई जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवर लाल मेघवाल ने रविवार, 6 अक्टूबर 2019 को सांडवा गाँव में आयोजित पशु मेले में यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने पशु मेले का निरीक्षण किया और यहाँ आए पशुपालक-किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
श्री मेघवाल ने पशुपालकों से कहा कि वे राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुक बनें और उनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि पशुपालन और खेती में परम्परागत तरीकों के साथ-साथ नवाचार को भी जगह देनी होगी, तभी खेती-पशुपालन बच सकेंंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लाखों किसानों का कर्ज माफ कर राहत प्रदान की है। उन्होंने इस मौके पर मौजूद पशुपालन अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
मेला समिति के बंशीलाल बैरासरिया ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस पशु मेले में प्रदेश भर के किसान शामिल होते हैं तथा हजारों पशुओं की बिक्री होती है। उन्होंने बताया कि यह मेला मुख्यत: ऊंटों के लिए मशहूर है लेकिन इसके अलावा भैंस, घोड़े आदि पशुओं का भी व्यापार होता है।
इस दौरान सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढाका, विद्याधर बेनीवाल, डॉ गोविंद राम कारगवाल, नरपत गोदारा, केसराराम जाखड़, महेश तिवाड़ी, ठाकुर गुमानसिंह सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, किसान-पशुपालक मौजूद थे।
इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री मेघवाल ने रविवार सवेरे सुजानगढ़ स्थित जय निवास पर सुजानगढ़ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।
राज्य सरकार पशुपालकों और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: श्री मेघवाल