राज्य के किसानों के हित में केन्द्र सरकार कुसुम योजना में अधिक से अधिक लक्ष्य आवंटित करें: ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री

जयपुर। राज्य के किसानों के हित में केन्द्र सरकार कुसुम योजना में अधिक से अधिक लक्ष्य आवंटित करें। प्रदेश के ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 को गुजरात के टेंट सिटी नर्मदा में आयोजित देश के राज्य एवं राज्य क्षेत्रों के विद्युत एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रियों की दो दिवसीय सम्मेलन में केन्द्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह से यह माँग की।
केंद्र सरकार से प्रदेश के किसानों के हित में कुसुम योजना के तहत अधिक से अधिक लक्ष्य आवंटित करने का आग्रह किया है। 
डॉ. कल्ला ने राज्य सरकार की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि केंद्र सरकार द्वारा कुसुम योजना के तहत जो भी लक्ष्य आवंटित किए जाएंगे उनकी पालना करते हुए लक्ष्य के अनुरुप किसानों को पूरा लाभ पहुँचाया जाएगा।
डॉ. कल्ला ने बताया कि कुसुम योजना के तहत 30-30 प्रतिशत सहायता राज्य सरकार, केंद्र सरकार और नार्बाड द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि 10 प्रतिशत राशि किसानों को स्वयं वहन करनी होगी। ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री के अनुरोध पर केन्द्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री ने डॉ. कल्ला एवं राज्य के अधिकारियों के साथ अलग से भी प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री ने कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के किसानों को अलग से कृषि कनेक्शन देने के लिए कृषि फीडर की आवश्यकता बतलाई। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से अधिक से अधिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया।
ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए भी पूँजी निवेश की जरुरत की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि इसके लिए करीब 3 हजार 763 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, इसके लिए 60 प्रतिशत केंद्रीय अनुदान मिले तो यह काम भी राज्य में जल्द से जल्द पूरा किया जा सकेगा। डॉ. कल्ला ने प्रदेश के डिस्कॉम्स में घाटे की पूर्ति के लिए नई उदय योजना की आवश्यकता को रेखांकित किया। सम्मेलन में डॉ. कल्ला के साथ प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा कुंजीलाल मीना एवं जयपुर डिस्काम के प्रबंध निदेशक ए.के. गुप्ता ने भी भाग लिया।