राजस्थान में सरकार से चर्चा के बाद किसान महापंचायत का किसान आंदोलन स्थगित

Rajasthan Registrar Cooperative Dr. Neeraj K. Pawan taking to Farmer's Organisation Kisan Mahapanchyat National President Rampal Jat in Jaipur Sahkar Bhawan on 10 October 2019


रजिस्ट्रार एवं किसान प्रतिनिधियों के मध्य हुई वार्ता किसानों से जुड़े मुद्दों पर बनी सहमति
जयपुर। राजस्थान में सरकार से चर्चा के बाद किसानों के संगठन किसान महापंचायत ने किसान आंदोलन स्थगित कर दिया है।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर पंजीयक सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में किसान महापंचायत के किसान प्रतिनिधियों के मध्य गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 को यहाँ सहकार भवन में किसानों से जुड़े मुद्दों पर वार्ता हुई। वार्ता में शामिल सभी बिन्दुओं पर सहमति बनी।
डॉ. पवन ने बताया कि किसान महापंचायत की माँगे जिनमें वर्षभर उपज की खरीद शुरू रखने, कुछ किसानों का भुगतान नहीं होने, खरीद के एफएक्यू मानक में परिवर्तन, प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केन्द्र बनाने, पीएम आशा योजना के दिशा निर्देशों में परिवर्तन, खराब हुई फसल का बीमा का क्लेम, खराब हुई फसल का राष्ट्रीय आपदा तथा राज्य आपदा कोष से मुआवजा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित भुगतान की जानकारी सहित अन्य बिन्दुओं पर किसान प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई। वार्ता में संबंधित बिन्दुओं पर सरकार की ओर से की जा रही कार्यवाही पर आपसी सहमति बनी।
वार्ता में प्रबंध निदेशक राजफैड़, श्रीमती सुषमा अरोड़ा, प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक, इन्दर सिंह सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे। सहमति के पश्चात किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की।