राजस्थान में मूँग एवं मूँगफली उत्पादक 104 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया

Udai Lal Anjana Cabinet Cooperative Minister of Rajasthan
14 जिलों के 14 हजार किसान होंगे लाभान्वित
अब तक 1 लाख 80 हजार किसानों ने उपज बेचान के लिए किया पंजीयन
जयपुर। मूँग एवं मूँगफली उत्पादक 104 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मूँग उत्पादक बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, जैसलमेर, झुंझुनं, श्रीगंगानगर, चुरू, अजमेर, सीकर, जोधपुर, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा एवं पाली जिलों तथा मूँगफली उत्पादक बीकानेर, जोधपुर, चुरू, झुंझुनूं, अजमेर, जैसलमेर, टोंक एवं श्रीगंगानगर में क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुसार कुछ केन्द्रों पर पंजीयन पूरा हो चुका है। उक्त जिलों में अधिक मूँग उत्पादन की स्थिति में 79 केन्द्रों तथा मूँगफली उत्पादक 25 केन्द्रों पर पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत और बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार से इन जिलों में पंजीयन पुन: प्रारम्भ हो जाएगा।
श्री आंजना ने बताया कि दो दिनों में 1 लाख 80 हजार से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूँग, उड़द, सोयाबीन एवं मूँगफली के लिए पंजीयन करा लिया है। उन्होंने बताया कि 323 खरीद केन्द्र स्थापित किये गये है। मूँग के लिए 1 लाख 7 हजार 100 किसानों ने तथा मूँगफली के लिए 70 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है।
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता नरेश पाल गंगवार ने बताया कि किसानों का जिले में स्थित तहसीलवार उत्पादन एवं क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुपात में अधिकतम 120 प्रतिशत पंजीयन किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से मूँग के 79 केन्द्रों पर 9 हजार 856 तथा मूँगफली के 25 केन्द्रों पर 4 हजार 179 किसानों को लाभ मिलेगा।
पंजीयक, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि कृषकों द्वारा पंजीयन सीमा बढ़ाई जाने की माँग एवं कृषकों को समर्थन मूल्य योजना का अधिकाधिक लाभ प्रदान करने के लिए उक्त केन्द्रों पर 10 प्रतिशत ओर पंजीयन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसान उक्त केन्द्रों पर 24 अक्टूबर से पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की समय समय पर समीक्षा कर अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किये जाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक, राजफैड श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने बताया कि किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफैड स्तर पर टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1800-180-6001 पर प्रात: 9 से 7 बजे तक किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं या अपनी शिकायत/ समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित कॉल सेन्टर पर rajfed.kisansamadhan@gmail.com पर मेल भेज सकते है।