राजस्थान में चार नयी तहसील और दो उप तहसील गठित होंगी

मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने बजट घोषणा की क्रियान्विति को अनुमति दी
जयपुर, सोमवार, 14 अक्टूबर 2019। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के चार जिलों में नई तहसील और दो जिलों में उप तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। श्री गहलोत ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक तथा बजट बहस पर चर्चा के दौरान इन तहसीलों एवं उप तहसीलों के गठन की घोषणा की थी। 
प्रस्ताव के अनुसार, भरतपुर जिले मेें सीकरी, चूरू में सिद्धमुख, धौलपुर में मनिया और राजसमंद में देलवाड़ा उपतहसीलों को क्रमोन्नत कर तहसील बनाया जाएगा। इसी प्रकार, भरतपुर जिले में हलैना और दौसा जिले में भण्डारेज को उपतहसील बनाया जाएगा।
इस निर्णय से आम लोगों को राजस्व संबंधी प्रकरणों के लिए तहसील अथवा उप तहसील कार्यालय में आने-जाने और कार्य निष्पादन में सुविधा होगी।