लखनऊ, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019। पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ अब उन किसानों को भी मिलता रहेगा जिन्होंने आधार कार्ड के साथ अपने नाम का वेरिफिकेशन नहीं कराया है। आधार कार्ड के साथ वेरिफिकेशन की अनिवार्यता को सरकार ने स्थगित कर दिया है। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से ही इस योजना का शुभारंभ किया था।
उत्तर प्रदेश में कुल 1.74 करोड़ लाभार्थियों में पहली किश्त 1.62 करोड़ लाभार्थियों को मिली थी। 1.41 करोड़ लाभार्थियों को दूसरी किश्त मिली। लेकिन तीसरी किश्त अब तक सिर्फ 44.59 लाभार्थियों को ही मिल पाई है। इस दृष्टि से मोदी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के बैंक खाते और आधार नम्बर के साथ वेरिफिकेशन की अनिवार्यता को 30 नवंबर तक स्थगित कर दिया है।
उम्मीद है कि जल्द ही किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की तीसरी किश्त पहुँच जाएगी। योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त और द्वितीय किश्त के समय किसानों के आधार नम्बर और बैंक खातों में अपडेट करना अनिवार्य नहीं था। लेकिन जब तीसरी किश्त में अनिवार्य किया गया तो बड़ी संख्या में किसान इस लाभ से वंचित रह गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में इस योजना को एक दिसंबर से शुरू किया था। शुरूआत दौर में इस योजना में उन किसानों को शामिल किया गया जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि थी। लेकिन अपने दूसरे कार्यकाल में केंद्र सरकार ने इसे सभी किसानों के लिए लागू कर दिया। मुश्किलें तब शुरू हुई जब दो किश्ते देने के बाद सरकार ने किसानों का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया। ज्ञात हो कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों की पहचान करने और पीएम-किसान पोर्टल पर उनका विवरण अपलोड करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से राज्य सरकारों की है।
पोर्टल पर पंजीकरण एवं वेरिफिकेशन के लिए उपलब्ध कराया लिंक
किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल (www.pmkisan.gov.in) पर अपना आधार नंबर डाल अपना पंजीयन कराने की सुविधा प्रदान की। साथ ही योजना की किश्त लेने के लिए किसानों का नाम और उनका आधार नंबर का वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया। आधार नंबर से अपने नाम की पुष्टि किसान खुद भी पीएम-किसान पोर्टल पर कर सकता है।
30 नवंबर तक मिली राहत
संयुक्त कृषि निदेशक ओमबीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने आधार नंबर के वेरिफिकेशन की अनिवार्यता को 30 नवंबर तक टाल दिया है। तब तक आधार नंबर के वेरिफिकेशन का काम चलता रहेगा। इस बीच वेरीफिकेशन के बिना भी किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा हस्तान्तरित किया जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बिना आधार मिलेगी रकम