जालंधर। पंजाब में अब तक 17.13 लाख टन धान की खरीदारी की जा चुकी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब में धान की खरीदारी अब तक सफलतापूर्वक संचालित की गई है। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर तक राज्य में 17.13 लाख टन धान की सरकारी खरीद हुई है। इनमें लगभग 16.61 लाख टन धान राज्य सरकार की एजेंसियों ने खरीदे हैं और लगभग 51.30 लाख टन खरीदारी मिलों ने की है।
प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन, मार्कफेड, पनसप और पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन सभी ने धान खरीदारी प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि मिलों को धान आवंटित करने की प्रक्रिया जारी है और प्रतिदिन कई मिलों के साथ समझौते हो रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अब तक 2,354 मिलों को आवंटन किया गया है, जिनमें मोगा में 290, संगरूर में 247, पटियाला में 230, लुधियाना (पश्चिम) में 198, लुधियाना (पूर्व) में 184, मुक्तसर में 177, बठिण्डा में 128, बरनाला में 115 और फीरोजपुर में 114 मिलें शामिल हैं।
इनके अलावा 1,330 मिलों ने राज्य सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें होशियारपुर की सभी 40 में से 40, मुक्तसर में 177 में से 175, जालंधर में 88 में से 81, अमृतसर में 17 में से 15, फाजिल्का में 52 में से 49, फीरोजपुर में 114 में से 90, तरन तारन में 21 में से 17, कपूरथला में 65 में से 60 मिलें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले ऐसे और समझौते होने की उम्मीद है।
पंजाब में अब तक 17.13 लाख टन धान की खरीदारी