नई दिल्ली। निर्यात प्रतिबंध, स्टॉक सीमा तय होने के बाद प्याज सस्ता हुआ है। रामविलास पासवान, केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग मंत्री ने गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 को संवाददाताओं से चर्चा में यह बात कही।
उल्लेखनीय है कि प्याज के निर्यात पर रोक लगाये जाने और व्यापारियों क लिये इसकी स्टॉक सीमा तय किये जाने के बाद देशभर में थोक और खुदरा बाजारों में प्याज के दाम नीचे आने लगे हैं। कारोबारी आँकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और देश के कुछ अन्य हिस्सों में पिछले कुछ सप्ताह से प्याज के खुदरा दाम 60-70 रुपये किलो चल रही थीं, जो गुरुवार को घटकर 60 रुपये प्रति किलो से नीचे आ गयी।
रामविलास पासवान ने कहा कि हमें किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों का ध्यान रखना होगा। खुदरा विक्रेताओं के लिए 100 क्विंटल और थोक व्यापारियों के लिए 500 क्विंटल की स्टॉक सीमा लागू करने और निर्यात पर रोक लगाने के बाद प्याज की कीमतें घटना शुरु हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि 56,000 टन प्याज के केंद्रीय बफर स्टॉक में से 18,000 टन को बाजार में खपाया जा चुका है जबकि लगभग 15,000 टन प्याज नमी नहीं होने के कारण सूख गया।
श्री पासवान ने कहा, ''हमारे स्टॉक में अभी भी 25,000 टन प्याज है। हम राज्य सरकारों से स्टॉक से प्याज लेने और अपने राज्यों में 23.90 रुपये प्रति किलो की दर से आपूर्ति करने और कीमतें को स्थिर करना सुनिश्चित करने के लिए कह रहे हैं।''
निर्यात प्रतिबंध, स्टॉक सीमा तय होने के बाद प्याज हुआ सस्ता: रामविलास पासवान