नयी दिल्ली। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत सरकार को 28.22 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रमोद मिश्रा ने गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौडा को 28.22 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर रसायन और उर्वरक सचिव छबीलेंद्र राउल, मंत्रालय तथा एनएफएल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि एनएफएल केंद्र सरकार को बेचे गए 490.58 करोड़ रुपये के शेयरों के बदले अब तक उसे कुल 1,156.97 करोड़ रुपये का लाभांश दे चुकी है।
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत सरकार को 28.22 करोड़ रुपये का लाभांश दिया