नैफेड अपने केंद्रीय भण्डार से दालों की बाजार में उपलब्धता करवाए: केंद्रीय उपभोक्ता कार्य सचिव

Pulses
नयी दिल्ली। नैफेड अपने केंद्रीय भण्डार से दालों की बाजार में उपलब्धता करवाए। प्याज, टमाटर और दलहन की कीमत और उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा करने और उनकी आपूर्ति बढ़ाने के लिए स्थायी समिति की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश उपभोक्ता कार्य मंत्रालय में सचिव अविनाश के. श्रीवास्तव  ने बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 को दिए। बैठक में बताया गया कि टमाटर की कीमतें पहले ही कम हो गई हैं और गिरावट की ओर हैं। साथ ही खरीफ प्याज की आवक में तेजी आई है और कीमतें कम होने लगी हैं। 
बैठक में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के प्रतिनिधियों, नैफेड, मदर डेयरी, केंद्रीय भंडार के प्रबंध निदेशक, दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि और उपभोक्ता कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
दालों की कीमत कम करने और उनकी आपूर्ति बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिए गए
केंद्रीय भंडार और स$फल जैसी एजेंसियों को सलाह दी गई थी कि वे केंद्रीय बफर में उपलब्ध दालों का उपयोग अपनी खुदरा कीमतों को कम करने के लिए करें। केंद्रीय भंडार ने बताया कि वे तुअर दाल 86 प्रति किलोग्राम रुपये में बेच रहे हैं तथा कीमत को और नीचे ला सकते हैं।
नेफेड को निर्देशित किया है कि वह अधिकतम 82 रुपये प्रति किलोग्राम मूल्य पर या फिर बाजार दर पर दिल्ली सरकार को दलहन उपलब्ध कराए।
नेफेड को निर्देशित किया है कि वह 80-85 रुपये प्रति किलोग्राम मूल्य पर केंद्रीय भंडार, सफल और एनसीसीएफ को खुदरा बिक्री के लिए दाल बेचे।
केंद्र सरकार के पास दलहन का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है और नेफेड को निर्देशित किया गया है कि इस भंडार को उन स्थानों से जारी किया जाए, जहाँ कीमतें औसत से अधिक हैं।
दिल्ली सरकार को अपने मूल्य निगरानी केंद्रों की जाँच करने की सलाह दी गई, क्योंकि उनके द्वारा बताई गई कीमतों और केंद्र सरकार के पास उपलब्ध वस्तुओं के बीच तालमेल नहीं है।


Tomatoes
टमाटर की कीमतें कम करने और आपूर्ति बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिए गए
मदर डेयरी ने बताया कि वह दिल्ली में टमाटर की तीन अलग-अलग किस्मों को बेच रही है, जिनकी कीमत फिलहाल 30 रुपये, 40 रुपये और 55 रुपये हैं। केंद्रीय उपभोक्ता कार्य विभाग ने मदर डेयरी से अपने टमाटर की कीमतों में और कटौती करने का अनुरोध किया ताकि उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राहत मिल सके। उन्होंने 24 अक्टूबर, 2019 से दिल्ली भर में अपने सभी 400 खुदरा बिक्री केंद्रों में अधिकतम 2 से 3 रुपये तक दर घटाने पर सहमति व्यक्त की।
मदर डेयरी ने बताया कि उसके सभी बिक्री केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में टमाटर प्यूरी का स्टॉक है, जो उपभोक्ताओं के लिए एक उपयुक्त और सस्ता विकल्प है।
मदर डेयरी को आपूर्ति बढ़ाने के लिए 15 दिनों तक टमाटर की संकर किस्म लाने की सलाह दी गई है।


Onion
प्याज की कीमतें कम करने और आपूर्ति बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिए गए
बताया गया कि खरीफ प्याज की आवक में तेजी आई है और कीमतें कम होने लगी हैं। नेफेड को दिल्ली सहित उपभोग केंद्रों में अपनी आपूर्ति बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है। इसके अलावा, मदर डेयरी/स$फल को दिल्ली में प्रतिदिन 4 ट्रक तक खुदरा बिक्री के लिए अतिरिक्त भंडार प्रदान किया जाएगा, जिसका कीमतों पर तुरंत प्रभाव पड़ेगा।
नेफेड ने बताया कि महाराष्ट्र में चुनाव के बाद, महाराष्ट्र से उपभोग करने वाले राज्यों के लिए आपूर्ति बढ़ाई जा रही है।