हरदा और अशोकनगर नये एसटीएम संभाग गठित
भोपाल, गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उप-पारेषण एवं निर्माण (एसटीसी) संभागों का पुनर्गठन किया गया है। अब 16 एसटीसी के स्थान पर 8 एसटीसी संभाग होंगे। कम्पनी द्वारा हरदा और अशोकनगर में नवीन उप-पारेषण एवं रख-रखाव (एसटीएम) संभाग भी गठित किये गये हैं।
उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये निर्माण कार्यों में तेजी लाने, कार्य की सुविधा और प्रशासनिक दृष्टि से संभागों को पुनर्गठित किया गया है। एसटीएम संभाग तुरंत कार्यशील हो गये हैं। एसटीसी संभाग एक नवम्बर से कार्यशील होंगे।
भोपाल, रायसेन, ग्वालियर, भिण्ड, गुना एवं शिवपुरी में एसटीसी संभाग में कार्यरत प्रबंधक और सहायक प्रबंधक उसी मुख्यालय पर पुनर्गठित एसटीसी उप संभाग के भी प्रभारी होंगे। दोनों नये एसटीएम संभागों के लिये उप महाप्रबंधक से लेकर लाइन स्टॉफ तक अलग-अलग कैडर के 8 कर्मचारियों के पद स्वीकृत किये गये हैं।
पुनर्गठित एसटीसी संभाग और मुख्यालय
भोपाल (शहर), भोपाल भोपाल
रायसेन, विदिशा रायसेन
सीहोर, राजगढ़ राजगढ़
होशंगाबाद, बैतूल होशंगाबाद
ग्वालियर (शहर), ग्वालियर, दतिया ग्वालियर
भिण्ड, मुरैना भिण्ड
गुना गुना
श्योपुर, शिवपुरी शिवपुरी
मध्य क्षेत्र विद्युत कम्पनी में अब 16 के स्थान पर होंगे 8 एसटीसी संभाग