लखनऊ। प्याज की आसमान छूती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कमर कस ली है। शासन स्तर पर मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 को पूरे प्रदेश में सस्ता प्याज बेचने के लिए बिक्री केंद्र खोलने के निर्देश दिए।
लखनऊ जिले में 12 स्थानों पर सस्ते प्याज की बिक्री शुरू की है। इनमें चार शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। इन केंद्रों पर 39 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा जा रहा है। एक परिचय पत्र पर दो किलो प्याज दिया जाएगा।
शासन स्तर पर हुई बैठक में बताया गया कि इन बिक्री केंद्रों पर मंडी के थोक भाव पर प्याज बेची जाएगी। खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने शासन की बैठक में बताया कि राज्य कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा भी सस्ता प्याज बेचने की दुकानें खोली जा रही हैं। प्याज की कीमतों में आई तेजी से निपटने के लिए उद्यान विभाग ने चार स्थानों पर प्याज बिक्री केंद्र खोले हैं। जिला उद्यान अधिकारी मीना देवी ने बताया कि लखनऊ शहर में उद्यान विभाग परिसर अलीगंज, उद्यान भवन सप्रू मार्ग, राजकीय उद्यान परिसर आलमबाग, लोहिया पार्क के गेट नंबर-दो गोमती नगर में प्याज बिक्री केन्द्र खोले गए हैं। यहाँ सबेरे 10 बजे से 39 रुपये किलो की दर से लोग प्याज ले सकते हैं। एक आईडी पर दो किलो ही प्याज मिलेगा।
मंडी परिषद ने भी खोली लखनऊ में चार दुकानें
निदेशक मण्डी ने बताया कि सोमवार को मण्डी बंद होने के बावजूद खुलवाकर प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ ही लखनऊ शहर के दुबग्गा मोड़, दुबग्गा, दुबग्गा मण्डी, दुबग्गा, सीतापुर रोड तथा किसान बाजार सीतापुर रोड पर चार दुकानें खुलवाई गई हैं। यहाँ मंडी के थोक रेट पर प्याज बेची जा रही है।
प्रदेश में 14 जिलों में सस्ती प्याज बिक्री केंद्र खुले
प्रमुख सचिव खाद्य प्रसंस्करण ने बैठक में बताया कि 30 जिलों में प्याज बिक्री केन्द्र खोलने का निर्णय किया गया है। पहले चरण में कुल 24 केन्द्र प्रदेश के 14 जनपदों में खुल चुके हैं एवं बाकी 16 जनपदों में मंगलवार तक प्याज बिक्री केन्द्र खुल जाएंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 12, प्रयागराज में 4, मुरादाबाद में 4, सहारनपुर 2 एवं रामपुर, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, बाराबंकी, शाहजहाँपुर, बदायूं, बहराईच, सिद्धार्थनगर में एक-एक सस्ती प्याज के बिक्री केंद्र खोले गए हैं।
लखनऊ में सस्ते प्याज के लिए 12 बिक्री केन्द्र खुले