कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बुधवार, 2 अक्टूबर 2019 को 150वीं जयंती को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के ग्राम चारभाठा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने स्वच्छता का संदेश दिया।
डॉ. प्रज्ञा पाण्डेय ने किसानों को खरपतवार प्रबंधन और खेत खलिहानों को स्वच्छ रखने की बात कही। डॉ. एकता ताम्रकार ने खरीफ सोयाबीन में कीट प्रबंधन की जानकारी दी। फसल अवशेषों को न जलाकर उनसे खाद बनाने की सलाह दी। डॉ. वेधिका साहू ने मृदा उर्वरता को बनाए रखने के लिए फसलों में उर्वरक के साथ जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी ताकि मृदा स्वस्थ बनी रही। उन्होंने गर्मी में गहरी जुताई करने की सलाह दी ताकि मृदा रोगजनक ग्रीष्म उपचार से नष्ट हो सकें।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वैज्ञानिकों ने आंगनबाड़ी के बच्चों को खाना खाने के पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। ग्रामवासियों से अपने गाँवों की नालियों को, हाट बाजार स्थल, तालाब आदि को स्वच्छ रखने का आग्रह किया।