कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों के निरीक्षण हेतु दल गठित 

दतिया (मध्यप्रदेश), बुधवार, 9 अक्टूबर 2019। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया ने जिले में उर्वरक, पौध संरक्षण औषधियों एवं बीज विक्रय करने वालों के प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर दल का गठन किया है। 
सहायक संचालक कृषि राजीव वशिष्ठ को दल प्रभारी तथा अनुविभागीय अधिकारी कृषि डी.एस.डी सिद्धार्थ को सहायक दल प्रभारी बनाया गया है। जबकि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस.एस सिंह एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दतिया, सेवढ़ा एवं भाण्डेर को दल में सदस्य के रूप में रखा गया है। यह दल उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज गुण नियंत्रण नमूनों की पूर्ति सुनिश्चित करेगा।