एडीबी के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि उपज मूल्य संवर्धन के संबंध में चर्चा की
जयपुर। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के प्रयास जारी हैं। राजस्थान के मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने यहाँ शासन सचिवालय में मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए यह बात कही।
मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने एडीबी के उच्च अधिकारियों से राज्य में कृषि उपज मूल्य संवर्धन पर चर्चा में कहा कि राज्य में राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना के माध्यम से कृषि उपज का उचित मूल्य दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न देशों में कृषि उत्पादों के उचित मूल्य दिलाने के लिए अपनाए जा रहे मॉडल्स से अवगत कराते हुए अनुभव साझा किए। उन्होंने राजस्थान के कृषि परिदृश्य की जानकारी लेकर प्रदेश के अनुकूल मॉडल विकसित करने के संबंध में सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार अरविंद मायाराम ने कहा कि कृषि प्रसंस्करण और विपणन विपणन के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के साथ किसानों को उनकी उपज का वास्तविक मूल्य दिलवाना अधिक महत्वपूर्ण है।
कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंशन के माध्यम से राजस्थान के कृषि परिदृश्य की जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, नरेश पाल गंगवार, शासन सचिव डॉ. राजेश शर्मा, उद्यानिकी विभाग के निदेशक वी. सरवन कुमार, संयुक्त शासन सचिव अभिमन्यु कुमार, एसपी सिंह सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।