खरीफ फसलों की बिक्री हेतु किसान अपना पंजीयन सुनिश्चित करवा लें: कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह

होशंगाबाद जिले में कुल 33 केन्द्रों पर 23 अक्टूबर तक होगा सोयाबीन, मक्का, अरहर, उड़द एवं मूँग का पंजीयन
18 केन्द्रों पर 16 अक्टूबर तक धान व मोटे अनाज (ज्वार व बाजरा) का पंजीयन होगा
होशंगाबाद, मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019। खरीफ फसलों की बिक्री हेतु किसान अपना पंजीयन सुनिश्चित करवा लें। शासन के निर्देशों के अनुरूप जिले में सोयाबीन, मक्का, अरहर, उड़द, मूँग, धान, ज्वार एवं बाजरा फसल की किसानों से खरीदारी की जायेगी। जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने यहाँ यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव-सह-कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में प्राईस सपोर्ट स्कीम और पीडीपीएस योजना के तहत खरीफ वर्ष 2019 में किसानों से उनकी फसल उपज खरीदी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला होशंगाबाद में धान, ज्वार, बाजरा उत्पादक कृषकों का पंजीयन 3 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक किया जायेगा। सोयाबीन, मक्का, अरहर, उड़द एवं मूँग उत्पादक किसानों का पंजीयन 3 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2019 तक  किया जायेगा।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि होशंगाबाद जिले के जिला खाद्य अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित एवं उपायुक्त सहकारी संस्थाएं को इस आशय के निर्देश जारी किये गये हैं। साथ ही उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी को पंजीयन कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि परियोजना संचालक आत्मा को निर्देशित किया है कि वे बीटीएम, एटीएम एवं किसान मित्रों को उक्त फसलों के लिए निर्धारित किये गये समस्त 33 केन्द्रों पर निर्धारित समयावधि में फसलों के पंजीयन हेतु कृषकों को प्रेरित करने के लिए अपने स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले के समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं कि वे मैदानी अमले के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों के पंजीयन हेतु निरन्तर जानकारी से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि किसानों के खरीफ फसल धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के पंजीयन के लिए स्थापित 18 पंजीयन केन्द्रों पर मोटे अनाज का पंजीयन कार्य 16 सितम्बर से लगातार किया जा रहा है। पंजयीन का कार्य 16 अक्टूबर तक होगा।
इन्हीं केन्द्रों पर 3 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का एवं मूँग उत्पादक किसान भी अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसके अलावा सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का एवं मूँग उत्पादक किसान की पंजीयन की सुविधा के लिए 15 नवीन केन्द्र और स्थापित किये गये हैं। इस तरह से सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का एवं मूँग उत्पादक किसानों के लिए कुल 33 केन्द्र स्थापित किये गये हैं जहाँ किसान अपना पंजीयन 23 अकटूबर 2019 तक करा सकेंगे।
16 सितम्बर से स्थापित इन 18 केन्द्रों में धान व मोटे अनाज (ज्वार व बाजरा) का पंजीयन होगा
तहसील होशंगाबाद में नर्मदाचंल मंडी प्रांगण होशंगाबाद, तहसील डोलरिया में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मुख्यालय डोलरिया, तहसील बाबई में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मंडी प्रांगण बाबई, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मुख्यालय आंचलखेड़ा एवं वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मुख्यालय आँखमऊ, तहसील सोहागपुर में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति सिरवाड़ का पंजीयन केन्द्र मंडी प्रागंण सेमरीहरचंद, अजा सेवा सहकारी समिति का पंजीयन केन्द्र समिति मुख्यालय सोहागपुर, सेवा सहकारी समिति रानी पिपरिया का पंजीयन केन्द्र समिति मुख्यालय रानी पिपरिया, तहसील इटारसी का पंजीयन केन्द्र सेवा सहकारी समिति सोनतलाई समिति मुख्यालय सोनतलाई, तहसील पिपरिया का सेवा सहकारी समिति मुख्यालय गाडाघाट, सेवा सहकारी समिति मुख्यालय सांडिया, तहसील सिवनीमालवा का पंजीयन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मुख्यालय झकलाय एवं तहसील बनखेड़ी अंतर्गत पंजीयन केन्द्र कृषक सेवा सहकारी समिति मुख्यालय बनखेड़ी, कृषक सेवा सहकारी समिति मुख्यालय माल्हनवाड़ों, कृषक सेवा सहकारी समिति मुख्यालय चांदौन, सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पलिया पिपरिया, सेवा सहकारी समिति मुख्यालय डंगरहाई एवं सेवा सहकारी समिति मुख्यालय उमरधा।
सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का एवं मूँग उत्पादक किसान की पंजीयन की सुविधा के लिए इनके अलावा 15 नवीन पंजीयन केन्द्र और स्थापित किये गये है। ये केन्द्र हैं:- वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति केन्द्र सांवलखेड़ा, सेवा सहकारी समिति केन्द्र मिसरौद, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सनखेड़ा, सेवा सहकारी समिति बागलखेड़ी, सेवा सहकारी समिति बहारपुर, कृषक सेवा सहकारी समिति खापरखेड़ा, सेवा सहकारी समिति खापरखेड़ा, सेवा सहकारी समिति धनाश्री, सेवा सहकारी समिति ईशरपुर, सेवा सहकारी समिति बघवाड़ा, सेवा सहकारी समिति चौतलाय, सेवा सहकारी समिति खपरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भमेड़ी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गूरंजघाट एवं सेवा सहकारी समिति रीछी।