उपभोक्ताओं को उचित दरों पर तुअर दाल दी जाए
राज्यों की माँग के अनुसार नेफेड प्याज की आपूर्ति करे
नयी दिल्ली। केंद्रीय बफर भंडार से दलहनों का निपटारा करे नैफेड। उपभोक्ता कार्य विभाग के सचिव अविनाश के. श्रीवास्तव ने बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 को यह निर्देश दिए।
देशभर में प्याज एवं दालों की कीमत और उपलब्धता के साथ-साथ सरकारी बफर भंडार की समीक्षा के लिए स्थायी समिति की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अविनाश श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि वह राज्य सरकारों और खुले बाजार की नीलामियों के माध्यम से केंद्रीय बफर भंडार से दलहनों का निपटारा करे। बैठक में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, नेफेड, मदर डेयरी, केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ के प्रतिनिधियों और उपभोक्ता मामलों के विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उपभोक्ता कार्य विभाग सचिव ने नेफेड को देशभर में दालों के लिए प्रसंस्करण और मिलिंग सुविधाओं का उन्नयन/ आधुनिकीकरण करने के लिए तत्काल उपाय करने की सलाह भी दी।
सचिव श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि वे दिल्ली सरकार और अन्य राज्य सरकारों/ केंद्र शासित प्रदेशों के उपभोक्ता विभाग के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा करें और जिन राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के उपभोक्ताओं को तुअर दाल की आवश्यकता है उनके लिए समुचित कीमतों पर केंद्रीय बफर भंडार में से खुदरा तुर दाल (पैकेट में साबुत/ दली हुई) की आपूर्ति करने की योजना बनाएं और उसका तेजी से क्रियान्वयन करें।
उन्होंने केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और मदर डेयरी को समुचित दरों पर केंद्रीय बफर भंडार से आधा और एक किलोग्राम के पैकों में साबुत अथवा दली हुई तुर दाल की बिक्री करने का निर्देश दिया।
प्याज आपूर्ति की समीक्षा के दौरान बैठक में कृषि मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने बताया कि दीवाली के दौरान महाराष्ट्र में प्रमुख मंडियाँ बंद रहने के कारण खरीफ प्याज के आवक में लगभग दो से तीन दिनों की रूकावट के बाद, दिल्ली की मंडियों में प्याज का उतरना फिर से शुरू हो गया है। इसके अलावा आगामी दिनों में आवक बढऩे का अनुमान है, जिससे आपूर्ति बढ़ेगी और कीमतें घटेंगी।
उपभोक्ता सचिव ने नेफेड को अपने सफल बिक्री केंद्रों के माध्यम से खुदरा बिक्री के लिए मदर डेयरी को केंद्रीय बफर भंडार से प्याज की आपूर्ति जारी रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने नेफेड को दिल्ली सरकार एवं अन्य राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों से प्याज की माँग के अनुसार आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया।