केन्द्र सरकार लाभ में चल रहे उपक्रमों को नहीं बेचे, देश की जनता के साथ धोखा होगा: प्रभाकर केलकर

Prabhakar Kelkar National Vicepresident of Bhartiya Kisan Sangh BKS addressing to farmers rally on 15 October 2019 in Ambedkar Park of Tulsi Nagar Bhopal


फोटो अनूप सोनी, भोपाल
मोदी सरकार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगी संगठन भारतीय किसान संघ ने साधा निशाना
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसानों के बीच काम करने वाले अनुषांगी संगठन भारतीय किसान संघ ने केन्द्रीय शासकीय उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के केन्द्र सरकार के निर्णय पर पूरी ताकत के साथ अपनी असहमति दिखाई। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार, 16 अक्टूबर 2019 को भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर ने प्रदेश की कमल नाथ सरकार को किसान विरोधी बतलाने के साथ-साथ केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर किया।
प्रभाकर केलकर ने कहा कि केन्द्र सरकार और उनके प्रतिनिधियों की ओर से मीडिया में आ रही तमाम खबरों से यह पता चल रहा है कि केन्द्र सरकार एयर इंडिया के बाद अब केन्द्रीय शासकीय नवरत्न उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी को बेचने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम इस कुटिल षड़यंत्र को पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि घाटे में चल रही एयर इंडिया को बेचने तक तो ठीक है लेकिन केन्द्र सरकार के लाभ में चल रहे उपक्रमों को निजी कंपनियों के हाथों में सौंपने के निर्णय का भारतीय किसान संघ पुरजोर विरोध करता है।
प्रभाकर केलकर ने कहा कि अतीत में केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों से यह पता चलता है कि निजी हाथों में सौंपे जाने के बाद निजी कंपनियाँ वस्तुओं के दाम बढ़ाकर आम जनता को लूटने लगती हैं। उन्होंने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में केन्द्र सरकार द्वारा अपनी हिस्सेदारी को निजी कंपनियों को बेचने का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि ऐसा होगा तो बाद में निजी कंपनियाँ आम जनता से पेट्रोल व डीजल के मनमाने दाम वसूलेगी जो देश की जनता के हित में नहीं होगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री केलकर ने केन्द्र सरकार को मंच से चेतावनी दी कि यदि सरकार केन्द्रीय शासकीय उपक्रमों की नवरत्न कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को कम करते हुए उसे निजी हाथों में सौंपने का काम करती है तो भारतीय किसान संघ आम जनता के साथ मिलकर इस कुटिल षड़यंत्र को रोकने के पूरी ताकत के साथ प्रयास करेगा।