केन्द्र सरकार की प्राथमिकताओं में किसान और कृषि हैं: कृषि मंत्री

Narendra Singh Tomar Cabinet Minister for Farmer Welfare and Farmer Government of India in a national seminar in Jhansi Uttar Pradesh on 25 October 2019
झाँसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की प्राथमिकताओं में किसान और कृषि हैं। केन्द्रीय किसान कल्याण तथा कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 को रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी (उत्तर प्रदेश) में दलहन पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से यह विचार व्यक्त किए। कार्यशाला का आयोजन दलहन विकास निदेशालय, कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार, भोपाल (म.प्र.) तथा रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी (उ.प्र.) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
इस अवसर पर डॉ. त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक (भा.कृ.अनु.प.) एवं सचिव (कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग); रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी (उ.प्र.) के कुलाधिपति, नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर साईंसेस के अध्यक्ष व वाराणसी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. पंजाब सिंह, दलहन विकास निदेशालय के निदेशक डॉ. ए.के. तिवारी और  रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी (उ.प्र.) के कुलपति प्रो. अरविंद कुमार, झाँसी सदर के विधायक रवि शर्मा भी उपस्थित थे।



''सतत उत्पादन प्रणाली, किसानों की आय दोगुनी करने एवं पोषण सुरक्षा हेतु दलहनों का प्रोत्साहन'' विषय पर आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में कृषि मंत्री श्री तोमर ने कहा कि दलहन के क्षेत्र में हमारे किसानों और वैज्ञानिकों ने बेहतर काम किया है और आज हम इस क्षेत्र में बेहतर स्थिति में हैं लेकिन यह स्थिति बनी रहे इसके लिए लगातार कार्य करते रहना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय कैसे दोगुनी हो इस पर केन्द्र सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू किया जो किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना की खामियों को भी दूर कर दिया गया है। 


Narendra Singh Tomar Cabinet Minister for Farmer Welfare and Farmer Government of India in a national seminar in Jhansi Uttar Pradesh on 25 October 2019
श्री तोमर ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 देने की योजना की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना प्रारम्भ की है।
कार्यशाला में देशभर से डेढ़ सौ से अधिक कृषि वैज्ञानिकों और शोधार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा चने के रोग और उसके निदान तथा चना उत्पादन संबंधी पुस्तकों का भी विमोचन किया।
रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी (उ.प्र.) में आज महिला छात्रावास का भी उद्घाटन किया।