जिले में पंद्रह हजार किसानों के पंजीयन के लक्ष्य को पूरा किया जाए: कलेक्टर श्री कार्तिकेयन

Kharif season 2019 crop procurement in Madhya Pradesh
डिंडोरी (मध्यप्रदेश)। जिले में पंद्रह हजार किसानों के पंजीयन के लक्ष्य को पूरा किया जाए। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 को सम्पन्न हुई समय-सीमा की बैठक यह निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम शहपुरा ऋषभ जैन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. अमर सिंह उईके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. मेहरा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे, जिला रेशम अधिकारी बी.एल. बिल्लोरे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उन्होंने शासन द्वारा जिले में पंद्रह हजार किसानों के पंजीयन कराने के निर्धारित लक्ष्य की तुलना में जिले में धान उपार्जन केन्द्रों के लिए पाँच हजार किसानों का पंजीयन होने पर चिंता व्यक्त की। 
तहसीलदारों ने किसानों का कम पंजीयन होने का कारण गिरदावरी पोर्टल में प्रदर्शित नहीं होना बताया। इस पर कलेक्टर ने पंजीयन में आ रही कठिनाईयों को दूर कर शत-प्रतिशत किसानों का पंजीयन करने को कहा।
बैठक में बताया गया जिले में मत्स्य विभाग द्वारा 444 तालाबों के लिए पट्टा वितरण की कार्यवाही प्रारंभ की जा चुकी है। इसके लिए सभी जनपद पंचायतों को लक्ष्य दिया गया है। कलेक्टर ने तालाबों के लिए पट्टा वितरण की कार्यवाही शीघ्रता से पूरी करके तालाबों में मत्स्य बीज डालने के निर्देश दिए हैं। तालाबों में मत्स्य बीज डालने का कार्य तहसीलदार की निगरानी में होगा। मत्स्य विभाग को तालाबों में मत्स्य बीज डालने के पूर्व इसकी सूचना संबंधित तहसीलदार को देनी होगी।