जल जीवन मिशन पर मिशन मोड पर कार्य करें: मुख्य सचिव

Rajasthan Chief Secretary conducting a review meeting on Jal Jeevan Mission in Jaipur Secretariart on 10 October 2019
जयपुर। जल जीवन मिशन पर मिशन मोड में काम करना होगा जिससे राज्य में हर घर में पानी का कनेक्शन मिल सके। राजस्थान के मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने यहाँ शासन सचिवालय में बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि मिशन के तहत राज्य में 98 लाख घरों में जल कनेक्शन जारी किये जाने हैं। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत गाँवों में पानी की उपलब्धता भी 40 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन से बढ़ाकर 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन किया जाना है।
मुख्य सचिव ने कहा कि इस मिशन का क्रियान्वयन पहले से गठित राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को जिलों में जिला जल एवं स्वच्छता समिति तथा पानी समिति गठित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन से संबधित निर्धारित लक्ष्यों को समयावधि पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा ने मिशन के अन्र्तगत चल रहे प्रोजेक्ट, राज्य पानी नीति, अन्य विभागों की भूमिका सहित विभिन्न मुद्दो पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से चर्चा की। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रमुख शासन सचिव, वित्त निरंजन आर्य, सचिव, वित्त (बजट) हेमन्त गेरा सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद थे।