दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गोपाल प्रतियोगिता में विजेताओं को मिलेंगे लगभग 11 लाख के पुरस्कार


भोपाल, गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019। दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए भोपाल जिले में गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। विकासखण्ड स्तर पर यह प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर तथा जिला स्तर पर 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता में भारतीय नस्ल की ऐसी गाय जिनका दुग्ध उत्पादन 4 लीटर अथवा इससे अधिक हो एवं भैंस वंश के दुधारू पशु जिनका उत्पादन कम से कम 6 लीटर हो, भाग ले सकेंगे।
पशुपालन विभाग की इस योजना में गौ वंशीय/ भैंस वंशीय दुधारू पशु के लिए विकासखंड/जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर अलग-अलग पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे। विजेता का चयन तीन समय के दुग्ध उत्पादन के औसत पर आधारित होगा।
विकासखण्ड स्तर पर गौवंश एवं भैंस वंश के विजेताओं को अलग-अलग प्रथम पुरस्कार के रूप में 10-10 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7,500-7,500 एवं तृतीय पुरूस्कार के रूप में 5,000-5,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे। जिला स्तर पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में 50-50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 25-25 हजार रुपये एवं तृतीय पुरूस्कार के रूप में 15-15 हजार रुपये तथा सॉत्वना पुरूस्कार के रूप में 5-5 हजार रुपये के कुल सात विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे।
राज्य स्तर पर गौवंश एवं भैंस वंश के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 2-2 लाख रुपये, द्वितीय पुरूस्कार के रूप में एक-एक लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10-10 हजार के सात विजेताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र पशुपालक निकटतम पशु औषधालय/पशु चिकित्सालय से सम्पर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।