चाय बोर्ड की दार्जिलिंग चाय की शत-प्रतिशत नीलामी की योजना: अरुण कुमार रे

Tea in cup plate
कोलकाता। चाय बोर्ड की दार्जिलिंग चाय की शत-प्रतिशत नीलामी की योजना है। चाय बोर्ड के उपाध्यक्ष अरुण कुमार रे ने बुधवार, 16 अक्टूर 2019 को यहाँ संवाददाताओं से चर्चा में यह जानकारी दी।
श्री रे ने कहा कि चाय बोर्ड दार्जिलिंग चाय की बिक्री शत-प्रतिशात नीलामी के माध्यम से कराने की व्यवस्था के लिए चाय बागान मालिकों के साथ बैठक करेगा। इसका उद्देश्य है कि दार्जिलिंग चाय का वास्तविक मूल्य सामने आए और अनुचित व्यापार-व्यवहार पर रोक लगे।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में स्थित 87 चाय बागानों में 90 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन होता है और इसका अधिकांश निर्यात किया जाता है। चाय बोर्ड के उपाध्यक्ष अरुण कुमार रे ने कहा, ''हम दीवाली के बाद दार्जिलिंग चाय एसोसिएशन (डीटीए) के साथ बैठेंगे और 100 प्रतिशत दार्जिलिंग चाय की बिक्री नीलामी के जरिये कराने की संभावनाओं के बारे में चर्चा करेंगे।'' उन्होंने कहा कि इसके पीछे मुख्य उद्देश्य दार्जिलिंग चाय का वास्तविक मूल्य सामने लाना है। ज्ञात हो कि दार्जिलिंग चाय को व्यापार के लिए विशिष्ट भौगोलिक पहचान (जीआई टैग) मिली है।