भारत अगले वर्ष अप्रैल तक बीएस VI वाहन उत्सर्जन मानकों को लागू कर देगा: केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

Prakash Javdekar addressing press conference on 7 October 2019 in New Delhi
बीएस VI ईंधनों को अपनाने पर लगभग 60,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं
नयी दिल्ली। भारत अगले वर्ष अप्रैल तक बीएस VI वाहन उत्सर्जन मानकों को लागू कर देगा। प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने यहाँ सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी।
पर्यावरण मंत्री ने श्री जावड़ेकर ने कहा कि भारत स्टेज VI (बीएस VI) ईंधनों में व्यापक बदलाव लाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि वायु में मौजूद द्रव्य एवं ठोस सूक्ष्म कणों के उत्सर्जन में 80 प्रतिशत की कमी के साथ-साथ बीएस IV मानकों की तुलना में बीएस VI भारी डीजल वाहनों से नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन में भी 30 प्रतिशत की कमी आई है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि बीएस VI ईंधनों को अपनाने पर लगभग 60,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा, भारत अप्रैल 2020 से बीएस VI मानकों के बजाय बीएस VI वाहन उत्सर्जन मानकों को अपनाने लगेगा। बीएस VI मानकों वाला पेट्रोल/ डीजल पहले से ही दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है।