आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ है: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी

Dr. Prabhuram Chaudhary Education Minister of Madhya Pradesh MP observing damaged crop dur to high rains in villages of Gairatganj tehasil of district Raisen on 1 October 2019



प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी
रायसेन, मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019। आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ है। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला रायसेन में अतिवर्षा से प्रभावित किसानों के खेतों का भ्रमण करने के उपरांत यह बात कही।
जिले में लगातार हुई अतिवर्षा से प्रभावित गैरतगंज तहसील के ग्राम हरदौट, रजपुरा और आलमपुर का स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भ्रमण कर नुकसान का जायजा लिया। श्री चौधरी ने प्रभावित किसानों के खेतों में पहुँच कर नष्ट हुई फसलों को देखा। उन्होंने किसानों से नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
डॉ. चौधरी ने जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति सहित अन्य नुकसान की जानकारी लेते हुए ग्रामवासियों को बताया कि सर्वे का कार्य तीव्रगति से चल रहा है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार अतिवर्षा प्रभावितों के साथ है। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. चौधरी ने निर्देश दिए कि कोई भी प्रभावित व्यक्ति सर्वे से न छूटे।
श्री चौधरी ने अतिवर्षा एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने प्रभावित गाँवों के लोगों का समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
राजस्व अधिकारियों ने बताया कि गैरतगंज तहसील में अतिवर्षा तथा बाढ़ से 6 लोगों की मृत्यु हुई हैं जिनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। गैरतगंज तहसील में अतिवर्षा तथा बाढ़ से 6 आवास सम्पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा 247 आवास आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। भ्रमण के दौरान गैरतगंज एसडीएम सुश्री प्रियंका मिमरोट, नायब तहसीलदार ए.के. जैन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।