रायपुर। आगामी रबी सत्र के लिए गुणवत्तायुक्त कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 को यहाँ नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में रबी वर्ष 2019-20 के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करने संबंधी बैठक में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
मंत्री श्री चौबे ने रबी वर्ष 2019-20 के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा कार्य योजना के अनुरूप गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीज, उर्वरक आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान में हुई वर्षा के फलस्वरूप फसल कटाई उपरांत भूमि में नमी उपलब्ध रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि रबी वर्ष 2019-20 अंतर्गत उतेरा फसल के रूप में लाखड़ी, अलसी, सरसों इत्यादि फसलों के पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराकर रबी क्षेत्र का विस्तार करें।
उन्होंने कहा कि जिन सिंचाई परियोजनाओं से रबी वर्ष 2019-20 में फसल के लिए पानी दिया जाना है, उन सिंचाई परियोजनाओं के निचले क्षेत्रों में प्रदेश के तीन से चार विकासखण्डों का चयन कर प्रायोगिक आधार पर गेहूँ फसल लेने हेतु कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने इस संबंध में बीज, उर्वरक, फसल ऋण इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने हेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
अपर मुख्य सचिव कृषि के.डी.पी. राव द्वारा बैठक में बताया गया कि रबी वर्ष 2019-20 में अभियान चलाकर गेहूँ फसल का क्षेत्र विस्तार करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव के.डी.पी.राव, विशेष सचिव मुकेश बंसल सहित बीज निगम, मार्कफेड, अपेक्स बैंक, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।