उन्नत बीज विकसित करने में वैज्ञानिकों की अहम भूमिका: कृषि मंत्री सचिन यादव
आर.ए.के. महाविद्यालय में प्रयोगशाला का सूक्ष्मता से किया अवलोकन
सीहोर। उन्नत बीज विकसित करने में वैज्ञानिकों की अहम भूमिका है। मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव ने बुधवार, 4 सितम्बर 2019 को आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर में वैज्ञानिकों से चर्चा में यह बात कही।
श्री यादव ने महाविद्यालय में प्रयोगशाला का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। साथ ही उन्नत प्रकार के तैयार बीजों की किस्मों का भी अवलोकन कर वैज्ञानिकों से चर्चा की। उन्होंने उपस्थित कृषि विशेषज्ञों से उनके द्वारा किये जा रहे नये-नये प्रयोगों के बारे में भी जाना।
श्री यादव महाविद्यालय के छात्र संघ से मिले और छात्र संघ द्वारा की गई माँगों का निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय में मंत्री श्री यादव द्वारा कृषकों को मृदा स्वास्थ पत्रक का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री यादव द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
तत्पश्चात मंत्री तत्पश्चात मंत्री श्री यादव कार्यालय उपसंचालक कृषि पहुँचे जहाँ प्रयोगशाला में उपस्थित अधिकारियों से किये जा रहे प्रयोगों एवं अन्य विषयों पर चर्चा की।
मंत्री श्री यादव ने विश्राम गृह (क्रिसेन्ट चौराहा) में कलेक्टर अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान से विशेष चर्चा की। इसके बाद मंत्री श्री यादव टाउनहाल पहुँचे जहाँ उन्होंने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने ने कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में कृषकों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कृषकों को दिलाने में आपका विशेष योगदान रहता है। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री यादव अशासकीय महाविद्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने व्यपारियों से चर्चा की साथ ही वृक्षारोपण किया।
सीहोर आगमन से पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने आष्टा तहसील मुख्यालय में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का अवलोकन किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मंडी प्रांगण में अपनी फसल बेचने आए कृषिकों से मंत्री श्री यादव ने चर्चा भी की।
कार्यक्रम के दौरान उपसंचालक कृषि एस.एस. राजपूत सहित अन्य अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सीहोर श्रीमती उॢमला मरेठा, हरपाल सिंह ठाकुर, सौभाल सिंह, राहुल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।