शहर के सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर दुग्ध महासंघ के उत्पादों की बिक्री के लिए पार्लर शुरू किए जाएं: रवीन्द्र चौबे

Chhattisgarh Agriculture, Animal Husbandary, Irrigarion Minister Ravindra Choubey


देवभोग के नए उत्पाद छेना रबड़ी की बिक्री का किया शुभारंभ
रायपुर। शहर के सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर दुग्ध महासंघ के उत्पादों की बिक्री के लिए पार्लर शुरू किए जाएं। कृषि, पशुपालन और जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे ने सोमवार, 9 सितंबर 2019 को यहाँ छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम कार्यालय में आयोजित समारोह में दुग्ध महासंघ के नये उत्पाद 'छेना रबड़ी' की बिक्री के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही।
पशुपालन मंत्री श्री चौबे ने कहा कि शासकीय आयोजनों में दुग्ध महासंघ के उत्पादों का प्राथमिकता के साथ उपयोग किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को शहर के सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर दुग्ध महासंघ के उत्पादों की बिक्री के लिए पार्लर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से दुग्ध महासंघ की गतिविधियों और उत्पादों की बिक्री की जानकारी ली तथा बिक्री बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
दुग्ध महासंघ के अधिकारियों ने बताया कि देवभोग के सभी उत्पाद आई.एस.ओ. प्रमाणित एवं फूड सेफ्टी स्टेण्डर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया मानकों के अनुरूप है। छेना रबड़ी दूध से तैयार किया गया उत्पाद है, जो 80 ग्राम के पैक में 30 रुपये में उपलब्ध होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ अध्यक्ष रसिक परमार एवं महासंघ के पदाधिकारी, संचालक कृषि टामन सिंह सोनवानी, प्रबंध संचालक राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड नरेन्द्र कुमार दुग्गा उपस्थित थे।