शासन की योजनाओं का समुचित लाभ आम जनता को मिले: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे
कृषि मंत्री ने बैठक लेकर शासकीय काम-काज की समीक्षा की
बेमेतरा। शासन की योजनाओं का समुचित लाभ आम जनता को मिले। छत्तीसगढ़ के कृषि, पशुपालन और जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने गुरुवार, 12 सितंबर 2019 को जिला प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। बैठक में विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, नवागढ़-गुरुदयाल सिंह बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर और जिला पंचायत के मुख्य कार्याधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि शासन के मंशा की अनुरूप विकास कार्यो को समय सीमा में पूरा कराए ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिल सके। कृषि मंत्री श्री चौबे ने बैठक में कहा कि अधिकारी नियमित रूप से फील्ड का दौरा करें इससे व्यवस्था में सुधार आएगा। उन्होंने जिले में सड़कों के निर्माण एवं रख-रखाव, स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जन सामान्य को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कृषि मंत्री ने प्रदेश सरकार की सुराजी गाँव योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बाड़ी योजना की समीक्षा करते हुए पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन, वर्षा जल के संचयन तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही यह योजना ग्रामीणों के स्वावलंबन एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनेंगी। उन्होंने इस योजना को जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने प्राकृत संसाधनों के संरक्षण के लिए पानी को रोकने तालाब निर्माण, नाली निर्माण, वृक्षारोपण आदि कार्यो की समीक्षा की गई। इसके अलावा भू-नाडेप के अंतर्गत घुरूवा निर्माण कर कम्पोस्ट खाद के लिए घुरूवा का निर्माण किया गया है इस संबंध में जानकारी ली।
उप संचालक कृषि ने बताया कि कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा किसानों को कम्पोस्ट खाद तैयार करने की विधि के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया है इसके काफी उत्साह जनक परिणाम आए है।
कृषि मंत्री ने कहा कि राजस्व कार्यालयों में लंबित नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन तथा बंदोबस्त त्रुटि सुधार के प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित हो। कृषि मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे गाँवों में गौठान निर्माण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री सर्वे ने शासन की सुराजी गाँव योजना नरवा गरूवा घुरूवा अउ बाड़ी के अंतर्गत किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 66 गौठान का निर्माण कराया गया है। इसमें प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक मॉडल गौठान भी शामिल हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि धान उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए श्री चौबे ने कहा कि इस कार्य में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, अधिकारी इस का विशेष ध्यान रखें।
शासन की योजनाओं का समुचित लाभ आम जनता को मिले: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे