राजमार्गों के किनारे बांस के पेड़ लगाकर दो लाख रोजगार पैदा किए जा सकते हैं: नितिन गडकरी

Nitin Gadkari Minister of Road Transport and Highways of India


राजमार्गों के किनारे बांस के पेड़ लगाकर दो लाख रोजगार पैदा किए जा सकते हैं: नितिन गडकरी
भारत चीन से 4,000 करोड़ रुपये की अगरबत्ती की लकड़ी का आयात कर रहा है
नई दिल्ली। राजमार्गों के किनारे बांस के पेड़ लगाकर दो लाख रोजगार पैदा किए जा सकते हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार, 25 सितम्बर 2019 को यहाँ आईडीएफसी इंस्टिट्यूट द्वारा 'देश में रोजगार सृजन के लिए ढांचागत प्राथमिकताएं' विषय पर एक रिपोर्ट जारी किए जाने के अवसर पर यह बात कही।
नितिन गडकरी ने कहा कि देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में रोजगार देने की व्यापक क्षमता है। पूर्वोत्तर राज्यों में राजमार्गों के साथ बांस के पेड़़ लगाकर रोजगार के दो लाख अवसरों का सृजन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य मिशन रोजगार क्षमता का सृजन है। सड़क निर्माण के साथ राजमार्ग परियोजनाओं में रोजगार सृजन की व्यापक क्षमता है। उन्होंने बताया कि अब प्रतिदिन 29 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत चीन से 4,000 करोड़ रुपये की अगरबत्ती की लकड़ी का आयात कर रहा है। सरकार ने हाल में इस पर आयात शुल्क बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया है। श्री गडकरी ने कहा कि इस तरह का बांस अरुणाचल प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध है। मैंने आयातकों से कहा है कि वे इसकी खेती करें। राष्ट्रीय राजमार्गों के पास भी बांस की खेती हो सकती है। ''सिर्फ बांस से ही दो लाख रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सकता है।''