पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाएँ: श्री राजोरिया

बालाघाट, शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019। पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाएँ हैं। ए.के. राजोरिया, राज्य निदेशक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इस आशय के विचार यहाँ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र में डेयरी फार्मिंग, वर्मीकम्पोस्ट एवं बकरीपालन पर 10 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट एवं मध्यप्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
श्री राजोरिया द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को सफल उद्यमी की क्षमताओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पशुपालन के क्षेत्र में स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों की ओर से ऋण सुविधा भी उपल्बध करायी जा रही है।
इस अवसर पर सेन्ट आरसेटी के निदेशक एस.आर. धुर्वे एवं वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता डी.के. श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और आरसेटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा फैक्लटी द्वारा किया गया।