जिला रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
कटनी, सोमवार, 30 सितम्बर 2019। जिला पशु औषधालय और ग्रामीण पशु चिकित्सा केन्द्रों में उपचार के लिये आने वाले पशुओं के उपचार की पंजीयन दरें युक्तियुक्त कर एक समान 5 रुपये प्रति पशु कर दी गई हैं। इसी प्रकार पशुओं के कृतिम गर्भाधान शुल्क, स्ट्राज शुल्क, सोनोग्राफी, एक्सरे की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इस आशय के निर्णय सोमवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला रोगी पशु कल्याण समिति की बैठक में लिये गये। इस मौके पर मुख्य कार्याधिकारी जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर जयेन्द्र कुमार विजयवत, उप संचालक पशु चिकित्सा आर.पी.एस. गहरवार भी उपस्थित थे।
जिला पशुरोगी कल्याण समिति की बैठक में पशु उपचार की पंजीयन की लगने वाली अलग-अलग दरों का युक्त युक्तकरण कर एक समान 5 रुपये प्रति पशु कर दी गई है। मेजर ऑपरेशन के लिये पूर्ववत 100 रुपये प्रति पशु, गर्भ परीक्षण शुल्क 10 रुपये, शिविरों में टीकाकरण नि:शुल्क रहेगा, किन्तु संस्थाओं में 2 रुपये प्रति पशु लिया जायेगा। बधियाकरण शुल्क 10 रुपये, कृत्रिम गर्भाधान शुल्क 100 रुपये, स्ट्राज शुल्क 30 रुपये शहरी व 25 रुपये ग्रामीण, सोनोग्राफी 100 रुपये, एक्सरे 100 रुपये पूर्ववत रखा गया है।
सीबीसी परीक्षण और मूत्र परीक्षण के लिये 60-60 रुपये का शुल्क प्रति पशु निर्धारित किया गया है। गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले पशु पालकों से कृत्रिम गर्भाधान शुल्क को छोड़कर सभी उपचार शुल्क नि:शुल्क रहेंगे।
उप संचालक पशु चिकित्सा श्री गहरवार ने बताया कि जिला पशु रोगी कल्याण समिति के खाते में 10 लाख 37 हजार रुपये की राशि जमा है। बैठक में रोगी कल्याण समिति से शासकीय पॉली क्लीनिक कटनी के लिये 300 डोज, एन्टी रेबीज टीका द्रव्य क्रय करने के लिये आवश्यक दवायें और कपास तथा रोल बैण्डेज खरीदने के संबंध में चर्चा की गई।
पशु उपचार का पंजीयन शुल्क अब एक समान, 5 रुपये प्रति पशु होगा शुल्क