पंजाब सरकार तेजी से गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाएगी: श्री सिंह

Punjab Chief Minister Captain Amrinter Singh


पंजाब सरकार तेजी से गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाएगी: श्री सिंह
चंडीगढ़। पंजाब सरकार तेजी से गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने मंगलवार, 10 सितम्बर 2019 को यह निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री ने अगली पीढ़ियों के लिए भूजल को बचाने की भूमिका को बताते हुए चेतावनी दी कि यदि हम अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रह गए तो पंजाब मरूस्थल में तबदील हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हरेक नागरिक का फर्ज बनता है कि वह बेशकीमती प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए राज्य सरकार के यत्नों में अपना सहयोग दे क्योंकि यह प्राकृतिक स्रोत मानवता की जीवन धारा है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के सरंक्षण संबंधी श्री गुरु नानक देव जी के मूलभूत सिद्धांतों पर सरकार राज्य में भूजल के तेजी से गिर रहे स्तर को जोरदार ढंग से रोकने के लिए जरुरी प्रशासकीय और कानूनी कदम उठाएगी।
मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के किनारों को नहरों की तर्ज पर बाँधने के लिए सक्रिय कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया जिससे पानी के सभ्य प्रयोग को यकीनी बना कर भूजल को बचाने के अलावा इसको खराब होने से बचाया जा सके।
राज्य के 85 प्रतिशत हिस्से के भूजल का स्तर गिर रहा है जो वार्षिक औसतन 50 सैंटीमीटर की दर से नीचे जाता है। इस संबंधी चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'डायनैमिक ग्राऊंड वाटर ऐस्टीमेशन रिर्पोट 2017' के अनुसार राज्य के 138 विकासखण्डों में से 109 विकासखण्ड भूजल का बहुत ज़्यादा प्रयोग कर लेने वाली श्रेणी में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गिरते भूजल के संकट की अनदेखी नहीं की जा सकती है।