पंजाब में केंद्रीय दल ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया

पंजाब में केंद्रीय दल ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया
जालंधर। केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव अनुज शर्मा की अगुआई में सात सदस्यीय एक अंतरमंत्रालयी टीम ने गुरुवार, 12 सितंबर 2019 को मोहाली में पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की। केंद्रीय टीम पंजाब के कई जिलों में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आई थी।
पंजाब सरकार के विशेष मुख्य सचिव (राजस्व) करणवीर सिंह सिद्धू ने केंद्रीय टीम को बाढ़ से हुए नुकसान और इससे निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य को बाढ़ के कारण 1,219.23 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सतलज, ब्यास और रावी के किनारों बसे जिलों के साथ-साथ शहीद भगत सिंह नगर, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर, लुधियाना, मोगा, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में व्यापक नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने केंद्रीय टीम को राहत एवं बचाव अभियानों के साथ-साथ पुनर्वास के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने खासकर किसानों को हुए नुकसान पर जोर देते हुए कहा कि पंजाब को आर्थिक सहायता की जरूरत है।
केंद्रीय टीम को सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार उपायुक्तों ने 66.07 करोड़ रुपये, बिजली विभाग ने 5.37 करोड़ रुपये, पीडब्ल्यूडी विभाग ने 172.83 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग ने 38.72 करोड़ रुपये, विकास विभाग ने 577.7 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 72.64 करोड़ रुपये, स्थानीय सरकार विभाग ने 57.07 करोड़ रुपये, पशुधन विभाग ने 23.45 करोड़ रुपये, जल संसाधन विभाग ने 202.54 करोड़ रुपये और जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग ने 2.84 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है।