कृषि कालेज के छात्रों के सहयोग से पशु आरोग्य शिविर आयोजित

कृषि कालेज के छात्रों के सहयोग से पशु आरोग्य शिविर आयोजित
बेमेतरा। कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा एवं पशुधन विकास विभाग, बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार, 13 सितंबर 2019 को पशु आरोग्य शिविर का आयोजन ग्राम खिलोरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पशुओं में पाये जाने वाले खुरपका एवं मुंहपका रोग को टीकाकरण कर रोकथाम करने तथा कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से उन्नत किस्म के पशुओं का विकास करने के उद्देश्य से किया गया, जिससे की किसानों की आमदनी दुगनी हो सके।
कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय, एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा के छात्रों का सराहनीय सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन में होने वाले रोगों की जानकारी लीं।