कृभको का कर पूर्व शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 205.54 करोड़ रुपये
नई दिल्ली। सहकारी उर्वरक कंपनी कृभको ने पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसका कर पूर्व शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 205.54 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने अपने सदस्यों के लिए 20 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की है। इससे पहले कंपनी का कर पूर्व लाभ वर्ष 2017-18 में 162.56 करोड़ रुपये रहा था और उसने 18 प्रतिशत लाभांश वितरित करने की घोषणा की थी।
कृभको के अध्यक्ष, डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने गुरुवार, 5 सितंबर 2019 को कंपनी की 39वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ''आपकी समिति ने 2018-19 में 205.54 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ अर्जित किया है और वर्ष 2017-18 में समिति का 'नेटवर्थ' वर्ष 2017-18 के 3,413.05 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2019 को 3,507.88 करोड़ रुपये हो गई।''
उन्होंने कहा कि इस सहकारी समिति की कुल सदस्यता 9,462 है और 31 मार्च 2019 तक समिति की चुकता शेयर पूंजी 389.11 करोड़ रुपये थी। कृभको का यूरिया उत्पादन 23.42 लाख टन और अमोनिया उत्पादन 13.65 लाख टन का हुआ और क्षमता उपयोग क्रमश: 106.74 प्रतिशत और 109.39 प्रतिशत का हुआ था। चन्द्र पाल सिंह ने कहा, ''इस समिति ने वर्ष 2018-19 के दौरान 53.16 लाख टन उर्वरकों की सर्वाधिक बिक्री की, जो 2017-18 के 48.62 लाख टन के पिछले रिकॉर्ड से अधिक उत्पादन को दर्शाता है।''
वार्षिक आम बैठक में, कृभको ने दो प्रतिष्ठित सहकारिता से संबद्ध व्यक्तियों को सम्मानित किया। 'सहकारिता शिरोमणि' सम्मान बिहार से रमजान अंसारी को और 'सहकारिता विभूषण' सम्मान गुजरात से मगनलाल प्रेमजीभाई घोनिया को प्रदान किया गया।
कृभको का कर पूर्व शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 205.54 करोड़ रुपये