खेती से अधिक लाभ लेने के लिये किसान खाद्य प्रसंस्करण भी करें: सज्जन सिंह वर्मा

Sajjan Singh Verma PHE Minister MP


खेती से अधिक लाभ लेने के लिये किसान खाद्य प्रसंस्करण भी करें: सज्जन सिंह वर्मा
देवास। किसान खेती से अधिक लाभ लेने के लिये अपनी उपज का खाद्य प्रसंस्करण भी करें। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बुधवार, 11 सितंबर 2019 को यहाँ कृषि विज्ञान मेले में यह बात कही।
श्री वर्मा ने कहा है राज्य सरकार किसान-हितैषी सरकार है। प्रदेश में किसानों के हित में पिछले 8 महीनों में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। प्रदेश में किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किये जा रहे हैं।
मंत्री श्री वर्मा ने 'जय जवान-जय किसान' का नारा लगाते हुए कहा कि किसान का बेटा ही खेतों में हल चलाता है और वही सेना में भर्ती होकर सीमा की सुरक्षा के लिये बन्दूक भी चलाता है। उन्होंने आशा व्यक्त कि कृषि विज्ञान मेले किसानों को आधुनिक तकनीक सीखने की दृष्टि से लाभकर साबित होंगे। श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की सोच है कि किसानों के हित में लाभ्रकारी योजनाएँ बनायी जायें और क्रियान्वित की जायें ताकि प्रदेश का किसान समृद्ध हो।
कृषि विज्ञान मेले में किसानों को जल संग्रहण, कृषि की उन्नत तकनीक, उन्नत सिंचाई के साधन, पौध-संरक्षण, उन्नत बीज, कृषि आदान, पशु चिकित्सा सेवा आदि की जानकारी दी गई। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।