कम बारिश से परेशान, बिहार के किसान

Farmer waiting for mansoon rain for Kharif crop season draught condition


कम बारिश से परेशान, बिहार के किसान
38 जिलों में से 22 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश, 16 जिलों में सामान्य बारिश
पटना, मंगलवार, 3 सितम्बर 2019। बिहार में किसान इस वक्त बाढ़ और सूखे दोनों से परेशान हैं। भारतीय मौसम विभाग के आँकड़ों के अनुसार बिहार में इस वर्ष अगस्त अंत तक सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इसमें भी सबसे अधिक कमी दक्षिण बिहार के जिलों में देखने को मिली है। बिहार में अगस्त तक सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है। राज्य में सामान्यत: जून से अगस्त तक 808 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए लेकिन राज्य में अब तक 659 मिलीमीटर बारिश हुई है। कुल मिलाकर कर राज्य के 38 में से 22 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है।
आँकड़ों के अनुसार बेगूसराय जिले में तो सामान्य से 60 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। अरवल में 50 प्रतिशत और शेखपुरा जिले में भी 45 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। पटना में भी सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश हुई है। दूसरी तरफ राज्य में अब तक 16 जिलों में ही सामान्य बारिश हुई है। इसमें भी सबसे अच्छी स्थिति पश्चिमी चंपारण, सीवान, बक्सर और गोपालगंज जिलों में है। इसके अलावा राज्य के 13 जिलों में आई बाढ़ का सीधा असर एक करोड़ से अधिक आबादी पर हुआ है जो बेहद परेशान है।
सूखे जैसी इस स्थिति से राज्य में किसानों के माथे पर बल पड़ गया है। राज्य के जिन क्षेत्रों में मॉनसून ने दगा दिया है वहाँ धान की खेती सबसे अधिक होती है। ऐसे में इसका सीधा असर धान की खेती पर पडऩे की आशंका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में सूखे की स्थिति की समीक्षा भी की थी। इसमें मुख्यमंत्री ने तत्परता के साथ सूखे के लिए राहत कार्य चलाने का आदेश दिया था। इसके तहत उन्होंने तत्काल ऊँची दरों पर डीजल अनुदान देने के निर्देश भी दिए हैं।