जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक देवास ने 691.01 लाख का लाभ अर्जित किया: कलेक्टर डॉ. पाण्डेय

बैंक द्वारा 691.01 लाख का लाभ अर्जित किया
संचित लाभ 1,262.49 लाख पर पहुंचा
425 करोड़ 83 लाख 68 हजार का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित
1 लाख 68 हजार 735 कृषकों को केसीसी दिए
देवास। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, देवास ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 691.01 लाख का लाभ अर्जित किया है। कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने सोमवार, 30 सितम्बर 2019 को सम्पन्न हुई 68वीं वार्षिक साधारण सभा में अपने उद्बोधन में यह जानकारी दी।
कलेक्टर ने बताया कि वर्ष 2018-19 में बैंक की निधियों का वास्तविक विनिमय मूल्य नवीन प्रावधानों अनुसार धनात्मक 10,726.44 लाख हो गया हैं। आलोच्य वर्ष में बैंक द्वारा 691.01 लाख का लाभ अर्जित कर बैंक दिनांक 31 मार्च 2019 की स्थिति में पूर्व के सम्पूर्ण लाभ का विभाजन करने के पश्चात् 1,262.49 लाख के संचित लाभ की श्रेणी में आ गया हैं। बैंक द्वारा कृषक सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत 1 लाख 68 हजार 735 कृषकों को केसीसी जारी किये गये हैं। 
बैंक द्वारा कृषक सदस्यों हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट धारियों के लिए दुर्घटना बीमा (नाबार्ड योजना) योजना क्रियान्वित की जा रही हैं। बैंक की प्रदत्त अंशपूंजी में आलोच्य वर्ष 2018-19 में रुपये 25 करोड़ 66 लाख 12 हजार की वृद्धि होकर बैंक की कुल अंशपूंजी 57 करोड़ 77 लाख 65 हजार हुई हैं। अंशपूंजी में वृद्धि समितियों द्वारा बैंक से लिए गये ऋणों के मान से बैंक में विनियोजन किये जाने पर ही निर्भर हैं इसलिए सभी समितियों से अपने सदस्यों से उनके द्वारा लिए गए ऋण के मान से अंशपूंजी जमा करवाकर बैंक में विनियोजन कराने हेतु अनुरोध किया गया हैं। 
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2018-19 में बैंक द्वारा 425 करोड़ 83 लाख 68 हजार का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया गया हैं, जो विगत वर्ष से 8 करोड़ 65 हजार अधिक रहा हैं। वर्ष 2018-19 में बैंक की कार्यशील पूंजी 971 करोड़ 73 लाख 88 हजार हो गई हैं, जो विगत वर्ष से 75 करोड़ 92 लाख 38 हजार अधिक है।
गत वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा कृषकों के हितार्थ नाबार्ड के सहयोग से मोबाईल एटीएम वेन सुविधा प्रारंभ कर ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारक ग्राहकों को कोर बैंकिंग अन्तर्गत तत्काल सुविधा दिये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया हैं। उक्त मोबाईल वेन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास की एक चलित शाखा के रूप में कार्य करेगी। उक्त वेन में लगे प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर सेट के माध्यम से कृषकों को रूपे केसीसी कार्ड एवं बैंकिंग के संबंध में नई तकनीकी से अवगत करवाया जा सकेगा। बैंक की वर्ष 2019-20 में बैंक के सभी ग्राहकों को कोर बैंकिंग एटीएम सुविधा प्रदान करना, जिले के सभी किसानों को फसल बीमा के साथ दुर्घटना बीमा से लाभान्वित करना, जिले की सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को शत-प्रतिशत केसीसी सुविधा से जोडऩे आदि की प्रस्तावित योजनाओं से भी प्रतिनिधिगणों को अवगत करवाया गया।
उपायुक्त सहकारिता मनोज गुप्ता द्वारा सभा में पधारे सहकारी संस्थाओं के प्रशासकों/ प्रतिनिधिगणों को संस्था के कर्मचारियों में अमानते एकत्र करने लक्ष्य आवंटित कर बैंक हित में अमानतों में वृद्धि करने हेतु अवगत कराया गया। साथ ही ऋणों की वसूली लक्ष्य अनुसार करने हेतु कहा गया। 
वार्षिक साधारण सभा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैंक मुकेश बार्चे, उपायुक्त सहकारिता मनोज गुप्ता, सहायक आयुक्त वर्षा श्रीवास, जिला विपणन अधिकारी नीरज भार्गव एवं बैंक के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। आमसभा का संचालन बैंक प्रबंधक पी.एस. पुरी ने किया तथा आभार राजकुमार भावसार ने माना।