'हमर बाड़ी हमर बजार' के तहत किसान बाजार में खुला जैविक उत्पादन काउण्टर
धमतरी, शुक्रवार, 13 सितंबर 2019। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार स्थानीय पुरानी कृषि उपज मण्डी में लगने वाले प्रदेश के पहले किसान बाजार में अब जैविक विधि से उत्पादित सब्जियों का अलग से काउण्टर खोला गया है। किसान बाजार के काउण्टर नंबर नौ एवं दस को इसके लिए आरक्षित किया गया है। उक्त काउण्टरों में ग्राहकों को अब जैविक पद्धति से तैयार की गई सब्जियाँ उचित मूल्य पर मिल सकेंगी। इस काउण्टर में आने विक्रय हेतु आने वाली सब्जियाँ को किसान अपने खेतों में पूर्णत: रसायनमुक्त एवं जैविक खाद विधि से तैयार करते हैं। इस संबंध में बताया गया है कि वर्तमान परिदृश्य में लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दृष्टिगत करते हुए जैविक उत्पादों के प्रति रूझान एवं माँग बढ़ी है।
छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी गाँव योजनांतर्गत 'घुरवा और बाड़ी' कार्यक्रम के तहत जैविक उत्पादों को व्यापक तौर पर प्रोत्साहित करने 'हमर बाड़ी हमर बजार' के अंतर्गत जैविक काउण्टरों का शुभारम्भ किया गया। आज पहले दिन ग्राम कुर्रा के सब्जी उत्पादक खेमलाल साहू और ग्राम भनपुरी निवासी कृषक मैत्रूराम साहू के द्वारा जैविक सब्जियाँ बेची गईं।
'हमर बाड़ी हमर बजार' के तहत किसान बाजार में खुला जैविक उत्पादन काउण्टर