बिहार सरकार अब गाय-भैंसों का भी कराएगी बीमा

Cattle Milking Cow


बिहार सरकार अब गाय-भैंसों का भी कराएगी बीमा
पटना, गुरुवार, 12 सितंबर 2019। बिहार सरकार अब गाय और भैंस का बीमा करवाने वाली है। इसके तहत दुधारू मवेशी की मौत होने पर पशुपालकों को बीमे की रकम मिलेगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार चालू वित्त वर्ष में 27 हजार दुग्ध किसानों को इस योजना का लाभ देगी। यह योजना राष्ट्रीय मवेशी मिशन के तहत चलाई जा रही है। 
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार इस योजना का उद्देश्य किसानों को मवेशी की आकस्मिक मौत से होने वाले नुकसान से बचाना है। एक अधिकारी ने कहा कि पशुपालक 50,000 से 80,000 हजार रुपये कीमत पर गाय या भैंस खरीदते हैं, जो उनकी आय का मुख्य स्रोत होती हैं और इनकी मौत होने पर किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है। अधिकारी ने कहा कि इस संवेदेनशील पहलू को ध्यान में रखकर पशुपालकों और किसानों के आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए यह बीमा योजना शुरू की गई है। 
योजना के तहत पशुओं के न्यूनतम मूल्य के आधार पर बीमे की दर का निर्धारण किया जाएगा। पशुओं की कीमत के 3 प्रतिशत के बराबर प्रीमियम की रकम होगी। सामान्य वर्ग के पशुपालकों को आधा प्रीमियम ही देना होगा, जबकि शेष वर्ग के पशुपालकों के प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी। 
इसी तरह, गरीबी रेखा से नीचे के किसानों को महज 30 प्रतिशत राशि का ही भुगतान करना होगा। साथ ही, मवेशी की पहचान ईयर टैग से होगी, जिसमें मौजूद माइक्रो चिप में पशुओं का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। इस योजना के तहत मवेशियों की मौत की स्थिति में 15 दिनों में बीमे की राशि के भुगतान का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 27 हजार मवेशियों का बीमा करने का लक्ष्य रखा है।