भारी बारिश से जान-माल और फसल नुकसान का प्रारंभिक आकलन करें: कमल नाथ

Chief Minister of Madhya Pradesh Kamal Nath


भारी बारिश से जान-माल और फसल नुकसान का प्रारंभिक आकलन करें: कमल नाथ
जिलों में जवाबदेही का वातावरण बनायें 
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जनाधिकार कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर्स को दिए निर्देश
भोपाल। सभी जिला कलेक्टर्स भारी बारिश से जान-माल और फसल नुकसान का प्रारंभिक आकलन करें। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने यहाँ मंत्रालय में बुधवार, 11 सितंबर 2019 को जनाधिकार कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स से चर्चा करते हुए उन्हें यह निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश से जान-माल और फसल के नुकसान का प्रारंभिक आकलन करें ताकि बिना किसी विलम्ब के क्षतिपूर्ति राशि दी जा सके। उन्होंने रबी फसलों के लिए खाद की आवश्यकता का आकलन करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से कहा कि किसानों की ऋण माफी के संबंध में प्राथमिक रिपोर्ट भिजवायें। हर जिले में ऋण-माफी से संबंधित समस्या का स्वरूप अलग-अलग है। उन्होंने बिजली बिलों को लेकर आने वाली शिकायतों पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि आम उपभोक्ताओं की शिकायतें अत्यधिक बिल आने से संबंधित हैं। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में ऐसे प्रकरणों का समाधान प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि वे अपने जिलों में जवाबदेही का वातावरण बनायें।