बीमा कंपनियाँ एवं कृषि विभाग जल्द करें क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे: कलेक्टर

बड़वानी। बीमा कंपनियाँ एवं कृषि विभाग क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे जल्द करें। कलेक्टर अमित तोमर ने शुक्रवार, 25 सितम्बर 2019 को इस आशय का एक पत्र कृषि विभाग और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में अधिसूचित बीमा कंपनी इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी को भेजा है।
जिला कलेक्टर अमित तोमर ने पत्र में दोनों संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वे जिले की खराब हुई फसलों का जल्दी से जल्दी सर्वे कर पूर्ण करें जिससे बीमित किसानों को फसलों की क्षतिपूर्ति समय पर मिल सके।
कलेक्टर ने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2019 में जिले की बड़वानी, पाटी, ठीकरी, अंजड़, राजपुर, सेंधवा, वरला, निवाली तथा पानसेमल के कृषकों की अधिसूचित फसलें जल भराव एवं कीट व्याधि से खराब होने के कारण 50 प्रतिशत या उससे कम उपज आने की शिकायत विभिन्न ग्रामों के कृषकों द्वारा की गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मार्गदर्शिका में उल्लेखित कंडिका के प्रावधान अनुसार मध्यावधि मौसम प्रतिकूलता फसल अवधि, मौसम के मध्य  जल भराव, वृहद कीट एवं व्याधि, भू-स्खलन, प्राकृतिक आग, बिजली कडकना, तुफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, बाढ़, लम्बी सूची अवधि, गंभीर सूखा इत्यादि विपरीत मौसम परिस्थितियो के कारण प्रारंभिक फसल 50 प्रतिशत से कम होने की संभावना है ऐसी स्थिति में बीमाकृत किसानों को तत्काल राहत दिया जाना प्रस्तावित है। अत: बड़वानी, पाटी, ठीकरी, अंजड़, सेंधवा, वरला, निवाली तथा पानसेमल तहसील में सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर फसल क्षति का आंकलन किया जाये।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में मूँग, उड़द, जिला स्तर पर, ज्वार, मूँगफली एवं कपास तहसील स्तर पर तथा सोयाबीन, मक्का एवं बाजरा हल्का स्तर पर अधिसूचित हैं।