कृषकों को दलहन-तिलहन के नये बीज उपलब्ध कराएं: मोहम्मद सुलेमान

कृषकों को दलहन-तिलहन के नये बीज उपलब्ध कराएं: मोहम्मद सुलेमान
होशंगाबाद। कृषकों को दलहन-तिलहन के नये बीज उपलब्ध कराएं। जिले के प्रभारी सचिव अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने शनिवार, 31 अगस्त 2019 को यहाँ कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागों की विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्याधिकारी आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक एम.एल. छारी, अपर कलेक्टर के.डी. त्रिपाठी सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्री सुलेमान ने कृषि विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने जय किसान फसल ऋण माफी, फ्लेट भावान्तर भुगतान योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। श्री सुलेमान ने कहा कि कृषकों को दलहन एवं तिलहन के नये बीज उपलब्ध कराएं जाए। उन्होंने किसानों को नई तकनीक की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश दिये।
श्री सुलेमान ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि आपने जो जानकारी दी है, उसकी सच्चाई जानने वे अगले प्रवास के दौरान फील्ड का भ्रमण करेंगे ताकि जो आप बता रहे है और वास्तविकता क्या है यह सामने आ सके। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि सरकारी प्रक्रिया के नाम से हितग्राहियों को बेवजह परेशान न किया जाए, उन्हें योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब वे फील्ड पर जाते है तो स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी स्थानीय आवश्यकताएं क्या हैं यह जानने का प्रयास करें।